पंजावर–बाथड़ी मार्ग पर स्थित आरसीसी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण एहतियातन सड़क पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पालकवाह–ललड़ी–नंगल कलां–जटपुर रोड की ओर डायवर्ट कर दिया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण सड़क पर आवागमन बंद
पंजावर–बाथड़ी मार्ग (आरडी 32/350) पर स्थित आरसीसी पुलिया में क्षति आने के बाद सड़क को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने यह निर्णय जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यातायात व्यवस्था बनाए रखने को वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए वाहनों को पालकवाह–ललड़ी–नंगल कलां–जटपुर रोड पर डायवर्ट किया गया है। यह रूट तब तक लागू रहेगा जब तक कि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता।
अग्रिम चेतावनी और सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सड़क बंद होने और वैकल्पिक रूट की जानकारी देने के लिए समय रहते चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 116 के अंतर्गत जारी किए गए हैं और जन सुरक्षा सर्वोपरि है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





