गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आनंदपुर साहिब में पहुंचकर शीश नवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गुरु साहिब के बलिदान, साहस और मानवता के लिए दिए उनके योगदान को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाएँ सत्य, सेवा और मानव कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं और उनका त्याग पूरे विश्व के लिए आदर्श है।
आनंदपुर साहिब
गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को मुख्यमंत्री का नमन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह मानव इतिहास की अनमोल धरोहर है। उन्होंने बताया कि गुरु साहिब का जीवन साहस, करुणा और सत्य के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षाओं को जीवन में उतारने का दिया संदेश
सीएम सुक्खू ने लोगों से आह्वान किया कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को दैनिक जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब हमें निस्वार्थ सेवा, मानवता और निष्कपटता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





