लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खेलों में एक नई पहचान बना कोटड़ी व्यास स्कूल, 54 बच्चों ने स्टेट खेलों में दिखाया दम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोटड़ी व्यास पंचायत के शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट से लेकर नेशनल लेवल तक नए रिकॉर्ड बनाए। पूरे क्षेत्र में स्कूल के खिलाड़ियों की कामयाबी को लेकर खुशी का माहौल है।

सिरमौर / कोटड़ी व्यास

स्कूल बना स्पोर्ट्स हब, रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ी स्टेट पहुंचे
जिला सिरमौर की पंचायत कोटड़ी व्यास का यह स्कूल इस साल खेल उपलब्धियों में सबसे आगे रहा। 2025 में स्कूल के 54 छात्रों ने हैंडबॉल, योग, जुडो, रेसलिंग, एथलेटिक्स, रगबी, टेबल टेनिस और योग ओलिंपियाड जैसे खेलों में स्टेट स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई और कई उपलब्धियाँ हासिल कीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

16 खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर चमक बिखेरी
स्कूल के 16 खिलाड़ी राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार में आयोजित नेशनल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए और जिले के साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से समुदाय में गर्व की भावना साफ झलक रही है।

स्टेट व नेशनल मेडलिस्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड
हिमाचल रगबी व सिरमौर हैंडबॉल टीम की कैप्टन व वाइस कैप्टन स्नेहा और महक ने खे́लो इंडिया अस्मिता लीग उत्तराखंड में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा अंडर-19 गर्ल्स स्टेट गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर भी जिले का मान बढ़ाया।
योग में स्टेट मैडलिस्ट हर्ष ने अपनी उपलब्धि पर खुशी जताई। अंडर-14 कैटेगरी की मनीषा, प्रीती, प्रिया और परिस ने भी स्टेट व नेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने माता-पिता तथा कोच(es) को धन्यवाद दिया।

जिला से राष्ट्रीय स्तर तक 15 ट्रॉफियाँ जीतीं
स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला, राज्य और नेशनल लेवल पर कुल 15 ट्रॉफियाँ हासिल कीं। यदि इस वर्ष ब्लॉक स्तर पर ट्रायल आयोजित होते, तो यह संख्या 25 से 30 तक पहुँच सकती थी। यह उपलब्धि स्कूल को जिले के प्रमुख स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित करती है।

स्थानीय नेतृत्व और समाजसेवियों ने दी बधाई
इन उपलब्धियों पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, शिक्षाविद अजय शर्मा, समाजसेवी राजेश सोहल, मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संस्थापक डॉ. अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खांडूजा, एसएमसी प्रधान मानसिंह और सदस्य सुमन, मुल्क राज, राजकुमार, पवन, सर्वजीत, मीरा, स्टॉफ शशि गुप्ता, चतर चौहान, किरण कपूर, ज्योति, बलदेव, लता किरण, ओमप्रकाश और राकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों, कोच व प्रिंसिपल को बधाई दी।

कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष सम्मान
खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और निरंतर मार्गदर्शन के लिए कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी गई। बच्चों की मेहनत, अनुशासन और कोच के सहयोग से हासिल हुई यह सफलता पूरे गांव और स्कूल के लिए गौरव का विषय बनी है। सभी ने भविष्य में भी नेशनल और उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं में इसी तरह सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]