लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

BAGPAT INCIDENT : बागपत में श्रद्धालुओं पर टूटा मौत का मचान , भगदड़ में 7 की जान गई , 50 से ज्यादा घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा, लकड़ी की सीढ़ियां गिरने से मची अफरा-तफरी

BAGPAT INCIDENT : उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार को जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान भयानक हादसा हो गया। भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के अभिषेक के लिए बनाई गई 65 फीट ऊंची लकड़ी की अस्थायी सीढ़ियां अचानक गिर गईं, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भक्तों की भीड़ के बोझ से टूटी सीढ़ियां
हादसा बड़ौत तहसील स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में हुआ, जहां निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के दर्शन और भोग लगाने का आयोजन चल रहा था। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण लकड़ी का मचान भार सहन नहीं कर सका और अचानक टूटकर गिर पड़ा। इस दौरान सैकड़ों लोग मलबे में दब गए, और भगदड़ मच गई।

चीख-पुकार, भगदड़ और खून से लथपथ श्रद्धालु
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीढ़ियां गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालु दब गए, कुछ घायल हालत में तड़पते रहे। हादसे की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। एंबुलेंस के समय पर न पहुंच पाने के कारण लोग रिक्शा, बाइक और ठेलों पर घायलों को अस्पताल तक ले जाते दिखे। कुछ ने टूटी लकड़ियों को स्ट्रेचर बनाकर घायलों को बाहर निकाला

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसे के बाद मचा कोहराम
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक कई जिंदगियां खतरे में पड़ चुकी थीं। प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि सीढ़ियों की मजबूती की जांच क्यों नहीं की गई

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]