लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन के कोटलानाला में राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कारों व स्कूटी पर गिरा, बड़ा हादसा टला; एक व्यक्ति घायल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 दिसंबर 2025 at 12:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन जिले के कोटलानाला क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। सोलन से सिरमौर जा रहा एक राशन से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी दो कारों व एक स्कूटी पर जा गिरा। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हुआ, जबकि कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ।

सोलन

मोड़ पर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, कई वाहन चपेट में आए
पुलिस के अनुसार ट्रक सोलन से राजगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन मोड़ पर पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे खड़ी दो कारों और स्कूटी पर जा गिरा। संयोग से कारें कुछ मिनट पहले ही मालिकों द्वारा सड़क किनारे खड़ी की गई थीं और वे घटनास्थल से जा चुके थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

स्कूटी सवार घायल, अस्पताल में उपचार जारी
दुर्घटना के दौरान स्कूटी पर बैठा व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। उसे तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अन्य किसी वाहन सवार को चोट नहीं आई है, लेकिन दो कारें और स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने शुरू की जांच, चालक से पूछताछ
एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक से पूछताछ भी जारी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी या लापरवाही से यह दुर्घटना हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]