पालींगचे सड़क मार्ग पर हुए हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
रिकांगपिओ
पालींगचे मार्ग पर हुआ हादसा
जिला किन्नौर में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक टाटा पंच वाहन करछम से सांगला की ओर जा रहा था। पालींगचे के समीप पहुंचते ही चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार लोग थे वाहन में सवार
हादसे के समय वाहन में कुल चार लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
महिला की उपचार के दौरान मौत
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान धनवती पत्नी अजीत सिंह निवासी शोंग, जिला किन्नौर की मौत हो गई।
तीन घायलों को रामपुर किया रेफर
गंभीर रूप से घायल वाहन चालक जीवन सिंह पुत्र हीरपाल सिंह निवासी घरशू (निचार), मोहन सिंह निवासी कामरू तथा कांता देवी निवासी शोंग को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस जांच और फौरी राहत
सांगला पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने मृतक महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये और प्रत्येक घायल को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





