Himachalnow / सोलन
शहीदी दिवस पर कंडाघाट में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित
स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने यह बात सोलन जिले के कंडाघाट में गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गांधी जी के आदर्शों पर आधारित विचार
डॉ. शांडिल ने कहा कि 30 जनवरी को पूरे देश में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को निर्णायक दिशा दी और सत्य व अहिंसा पर आधारित आंदोलन चलाकर देश को विदेशी शासन से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी के सिद्धांत हमें विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा देते हैं। यदि उनके विचारों का अनुसरण किया जाए तो आत्मनिर्भर ग्राम की संकल्पना को साकार किया जा सकता है।
जन समस्याएं भी सुनी गईं
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बांजनी के पूर्व प्रधान प्रेम कश्यप, आत्मा परियोजना के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, एन.एस.यू.आई. के जिला अध्यक्ष कुशाग्र ठाकुर, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के समन्वयक जय प्रकाश, कांग्रेस नेता संजीव ठाकुर, राजेश ठाकुर, इंद्र सिंह, रमेश कश्यप, मदन वर्मा, डी.डी. शर्मा, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन. नंदा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा नगर पंचायत कंडाघाट के पार्षद बाबू राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group