स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर इकाई ने पांवटा साहिब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं और पदोन्नति से संबंधित सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
नाहन
स्कूल प्रवक्ता संघ ने पांवटा साहिब में सौंपा मांग पत्र
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर इकाई के पदाधिकारियों ने जिला महासचिव दिनेश शर्मा की अगुवाई में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की। संघ ने मंत्री को शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत मांग पत्र सौंपा, जिसमें अनुबंध शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से सेवा लाभ, प्रवक्ताओं की लंबित पदोन्नति सूची जारी करना और इंक्रीमेंट रोक के मामलों को शीघ्र बहाल करने की मांग शामिल थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सेवा शर्तों, पदोन्नति और अनावश्यक कार्यों का मुद्दा उठाया
मांग पत्र में प्रवक्ताओं को छठी से 10वीं कक्षा तक पढ़ाने की अनुमति देने, स्कूलों में उप प्रधानाचार्य पद सृजित करने और शिक्षकों से पढ़ाते समय फोटो खींचने जैसे अनावश्यक कार्य समाप्त करने के मुद्दे भी प्रमुख रहे। संघ ने तर्क दिया कि इन अतिरिक्त कार्यों से शिक्षण गुणवत्ता प्रभावित होती है और शिक्षक मानसिक दबाव में रहते हैं।
मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का दिया आश्वासन
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने संघ की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के साथ चर्चा कर मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





