सोलन जिले में 23 नवंबर को आयोजित मेगा विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीशों व विशेषज्ञों द्वारा आमजन को विभिन्न कानूनी विषयों पर जागरूक किया जाएगा। शिविर में नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और आपदा पुनर्वास जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सोलन
नौणी विश्वविद्यालय में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय मंडयाल ने बताया कि 23 नवंबर को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में मेगा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित होगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे। शिविर का उद्देश्य आमजन, युवाओं, छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयं सहायता समूहों को कानूनी अधिकारों की सारगर्भित जानकारी प्रदान करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और पुनर्वास पर कानूनी जागरूकता
अभय मंडयाल ने बताया कि शिविर में नशा मुक्त समाज-भारत का संकल्प, पर्यावरण संरक्षण-भूमंडल रक्षण और आपदा पीड़ित पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागियों को विधिक रूप से जागरूक किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाने की व्यवस्था की गई है।
शिविर के लिए पंजीकरण सुबह 9:30 बजे से शुरू
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा ने बताया कि शिविर का पंजीकरण सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा तथा विभागों और स्थानीय संस्थाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





