HNN/ चंबा
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बडग्राम पंचायत के मोथो गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इतना ही नहीं एक अन्य मकान को भी नुक्सान पहुंचा है। अग्निकांड की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। वही मकान में आग लगने से जीत पुत्र पूर्ण चंद का परिवार बेघर हो गया है।
बता दे बीती शाम को मोथो गांव में लकड़ी से बने एक मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। वही मकान में आग लगती देख समूचे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया परंतु तब तक मकान सहित अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। वही आगजनी की इस घटना में एक अन्य मकान को भी क्षति पहुंची है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





