सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी, अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान 25 टिप्पर जब्त किए गए, 42 चालान किए गए और एक व्यक्ति से 360 ग्राम चरस बरामद हुई।
सिरमौर
अवैध खनन के खिलाफ रातभर चला अभियान
पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देशानुसार उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रमा कान्त ठाकुर की अगुवाई में क्विक रिएक्शन टीम (QRT) का गठन किया गया। टीम ने 29 और 30 अक्तूबर की रात पांवटा साहिब क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चले इस ऑपरेशन में 24 टिप्परों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें से 23 टिप्पर पुलिस ने जब्त किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खनन अधिनियम में 17 चालान, एक वाहन जब्त
पुलिस थाना काला अंब ने एक चालान और पुरुवाला थाना ने 16 चालान खनन अधिनियम के अंतर्गत किए। इस दौरान एक वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। कुल मिलाकर पिछले 48 घंटों में सिरमौर पुलिस ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन के तहत 42 चालान किए और 25 टिप्परों को जब्त किया।
नशा तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार
इसी क्रम में 29 अक्तूबर को राजगढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान नशा तस्करी के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शाम करीब 6 बजे शलामू गांव के पास पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने सड़क से छलांग लगाई, जिसके पास से जांच में 360 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान राम गोपाल पुत्र टिकम राम निवासी गांव ब्राईला, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अदालत से आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि नेटवर्क और स्रोतों की गहन जांच की जा सके।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





