लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अक्तूबर 2025 at 5:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तीन नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों, उद्घाटनों और बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

चंबा

29 अक्तूबर को सिहुंता पहुंचेंगे विधानसभा अध्यक्ष
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज देर सायं सिहुंता पहुंचेंगे। यह प्रवास तीन नवंबर तक जारी रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

30 अक्तूबर को अंडर-14 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का करेंगे शुभारंभ
30 अक्तूबर को प्रातः 11:45 बजे चंबा चौगान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे बचत भवन चंबा में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

31 अक्तूबर को हटली में करेंगे लोकार्पण और जनसभा को संबोधित
31 अक्तूबर को विधानसभा अध्यक्ष हटली में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, पटवार मंडल भवन और पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

2 नवंबर को वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद मीट में लेंगे भाग
विधानसभा अध्यक्ष 2 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे चंबा चौगान में आयोजित 26वीं राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश वन विभाग खेलकूद एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ करेंगे।

3 नवंबर को शिमला के लिए होंगे रवाना
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर को सिहुंता से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]