लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा / जिले में आधार सेवाओं में तेजी लाने के निर्देश, विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक अपडेट 31 दिसंबर तक पूरे करने के आदेश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अक्तूबर 2025 at 6:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आधार सेवाओं को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक अपडेट शिविर लगाकर विद्यार्थियों के आधार कार्य को 31 दिसंबर से पहले पूरा किया जाए।

चंबा

आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक में समीक्षा
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नामांकन, अपडेशन, शिकायत निवारण और आधार सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में नवजात शिशुओं के आधार कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक आधार किट्स शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएं।

किट्स की सक्रियता और तकनीकी खामियों पर निर्देश
उन्होंने नामांकन एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी उपलब्ध आधार किट्स को तुरंत सक्रिय किया जाए। अगर किसी किट में तकनीकी खराबी है, तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए, और यदि कर्मचारियों की कमी है तो वह किट अन्य सक्षम एजेंसी को सौंप दी जाए।

विद्यालयों में बायोमेट्रिक अपडेट शिविर लगाने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) कार्य को 31 दिसंबर, 2025 से पहले पूर्ण किया जाए। उन्होंने नामांकन एजेंसियों को आपसी समन्वय से विद्यालयों में निरंतर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भी लगेगा एमबीयू शिविर
उन्होंने डाक विभाग चंबा को निर्देश दिए कि 30 अक्तूबर से चौगान-1 में शुरू होने वाली जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट शिविर लगाया जाए।

नागरिक शीघ्र कराएं 10 वर्ष पुराने आधार का अपडेट
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि जिनका आधार कार्ड पिछले 10 वर्षों से अपडेट नहीं हुआ है, वे शीघ्र इसे अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा माई आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है या नागरिक नजदीकी आधार केंद्र व डाकघर जाकर भी इसे अपडेट करा सकते हैं।

बैठक में अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में उपमंडलाधिकारी नागरिक भटियात पारस अगरवाल, डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई शिमला विजय सिंह (वर्चुअल माध्यम से) सहित सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम चंबा प्रयांशु खाती, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. विक्रम जीत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]