सोलन पुलिस ने बघाट बैंक लोन रिकवरी मामले में कार्रवाई करते हुए एक डिफाल्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ब्याज सहित 16.63 लाख रुपये की देनदारी थी और वह बार-बार कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था।
सोलन
16.63 लाख रुपये की देनदारी, कोर्ट से था वारंट जारी
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत ने प्रेम नाथ जस्वाल निवासी सन्नी साइड सोलन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोपी ने बघाट बैंक से ऋण लिया था लेकिन तय अवधि में भुगतान नहीं किया, जिसके चलते बैंक ने उसे डिफाल्टर घोषित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने की गिरफ्तारी, कोर्ट में पेश किया आरोपी
शहर सोलन पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान आरोपी ने 2.50 लाख रुपये का चेक अदालत में जमा किया और शेष राशि के लिए कुछ समय मांगा। अदालत ने फिलहाल गिरफ्तारी आदेश रद्द कर दिए हैं, लेकिन तय समय में बकाया राशि न देने पर उसे दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है।
22 डिफाल्टरों के खिलाफ जारी हुए वारंट
सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन गिरीश नड्डा ने बताया कि इस मामले में अब तक 22 डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा चुके हैं। सोलन के नौ डिफाल्टरों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जबकि तीन ने खुद आत्मसमर्पण किया है। शेष तीन की तलाश जारी है।
शिमला और सिरमौर के डिफाल्टरों पर भी कार्रवाई जारी
इनके अलावा 13 डिफाल्टर शिमला और सिरमौर जिले के रहने वाले हैं। इनके गिरफ्तारी वारंट संबंधित जिलों की पुलिस को भेजे गए हैं ताकि बकाया राशि की वसूली जल्द की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





