शिमला , खलीनी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
शिमला
सुबह का सन्नाटा हादसे से टूटा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खलीनी के पास अचानक आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सड़क किनारे जा गिरी और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गंभीर हताहत नहीं, वाहन बुरी तरह टूटे
हादसे में सवारों को मामूली चोटें आईं और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





