ऊना में राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त जतिन लाल ने सलोह स्थित वन विहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 10 जिलों से आई 440 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट परेड से हुई, जिसमें उपायुक्त जतिन लाल ने प्रतिभागी टीमों की सलामी ली। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। उपायुक्त ने आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खेलों से अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है
अपने संबोधन में उपायुक्त जतिन लाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और यह अनुशासन, टीम भावना तथा आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि असफलता को हार नहीं, बल्कि सीखने का अवसर समझना चाहिए।
नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक
डीसी ऊना ने युवाओं से नशे की बुराई से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज को मिलकर इस कुरीति को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके।
प्रतियोगिता में होंगी तीन खेल विधाएं
इस प्रतियोगिता के दौरान हॉकी, बास्केटबॉल और हैंडबॉल की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की संयुक्त मेजबानी में प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





