स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने सिरमौर जिले के कोटला बड़ोग में प्रस्तावित आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के स्थल का निरीक्षण कर 142.7 बीघा भूमि का चयन किया। इस केंद्र के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5.34 करोड़ रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है।
नाहन
आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि यह केंद्र हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण और पुनर्वास प्रयासों को नई दिशा देगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम भगत नेगी और निदेशक सुमित खिमटा सहित अधिकारियों के साथ स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
5.34 करोड़ की लागत से बनेगा केंद्र
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के लिए 5.34 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा और नशा पीड़ितों को चिकित्सा, परामर्श और पुनर्वास सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा।
युवाओं के लिए नशामुक्त समाज की दिशा में पहल
डॉ. शांडिल ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोटला बड़ोग में बनने वाला यह केंद्र नशा मुक्ति के साथ-साथ युवाओं को सही दिशा और मार्गदर्शन देने का कार्य करेगा।
अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने किया सहयोग
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा, मुख्य अभियंता सुरेश कपूर, मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, उप निदेशक पशुपालन डॉ. संदीप और अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





