Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता प्राथमिकता
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि गांवों में डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता हो, ताकि लोगों को उनके नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने डॉक्टरों से भी आग्रह किया कि वे ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं प्रदान कर जनसामान्य को लाभान्वित करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हरोली में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार
उपमुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल हरोली में करीब 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल को 50 से 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है और यहां 13 डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। नए भवन के निर्माण के लिए लगभग 8.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नई घोषणाएं
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल को स्वर्गीय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर अत्याधुनिक एंबुलेंस देने और पूर्णतः स्वसंचालित एनालाइजर एवं सेल काउंटर स्थापित करने की घोषणा की।
हरोली क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य
हरोली को देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में शुमार बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र में स्वास्थ्य और अन्य विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरोली बस अड्डे का निर्माण 31 मार्च तक पूरा होगा और पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण 52 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है।
कानून व्यवस्था पर जोर
अवैध खनन और नशे के कारोबार पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए उपमुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





