लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल: रैहन के युवा डॉ. रोहित को बाबा रामदेव ने किया सम्मानित

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 11, 2023

HNN / धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के जिला कागंड़ा के कस्बा रैहन से संबंध रखने वाले डॉ. रोहित शर्मा को हाल ही में पतंजलि अनुसंधान संस्थान (हरिद्वार) ने पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष चर्चा मंच प्लांट्स टू पेशेंट्स में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया। इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने उन्हें सम्मानित किया। रोहित की इस उपलब्धि से उनके कस्बा सहित पूरे नूरपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

इससे पहले भी रोहित को शोध से संबंधित कार्यों के लिए गुजरात के राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक एवं इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी द्वारा यंग हिस्टोरियन ऑफ साइंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में रोहित चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हाल ही में उन्हें आईएमएस बीएचयू रिसर्च पब्लिकेशन अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। उनके अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841