HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के जिला कागंड़ा के कस्बा रैहन से संबंध रखने वाले डॉ. रोहित शर्मा को हाल ही में पतंजलि अनुसंधान संस्थान (हरिद्वार) ने पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष चर्चा मंच प्लांट्स टू पेशेंट्स में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया। इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने उन्हें सम्मानित किया। रोहित की इस उपलब्धि से उनके कस्बा सहित पूरे नूरपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
इससे पहले भी रोहित को शोध से संबंधित कार्यों के लिए गुजरात के राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक एवं इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी द्वारा यंग हिस्टोरियन ऑफ साइंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में रोहित चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हाल ही में उन्हें आईएमएस बीएचयू रिसर्च पब्लिकेशन अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group