लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला में 25 मई को होगी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा , तीन केंद्रों पर 864 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश, दो सत्रों में होगी परीक्षा

धर्मशाला में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को संपन्न होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और कुल 864 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तीन परीक्षा केंद्र किए गए निर्धारित
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला को परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी केंद्रों पर परीक्षा के दोनों सत्र होंगे।

यूपीएससी अधिकारियों ने दिए निर्देश
बैठक में संघ लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त सचिव पंकज हजारिका, अंडर सचिव सुभाशीष रॉय और दीप पंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों की जिम्मेदारियों की भी समीक्षा की।

परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी और बैठने की व्यवस्था समय पर पूरी की जाए। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से जिले सहित आसपास के उम्मीदवारों को सुविधा होगी।

दो सत्रों में होगी परीक्षा
यूपीएससी के अधिकारी पंकज हजारिका ने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]