जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए कक्षा नवमी और जमा एक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभिभावकों और विद्यालयों से अपील की गई है कि वे समय पर पंजीकरण पूरा कर लें।
धर्मशाला
ऑनलाइन आवेदन की नई अंतिम तिथि
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला ने बताया कि पूर्व निर्धारित 23 सितम्बर 2025 की तिथि को बढ़ाकर अब 07 अक्टूबर कर दिया गया है। यह अंतिम अवसर है, इसलिए पात्र विद्यार्थी इस मौके को हाथ से न जाने दें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आवेदन प्रक्रिया और लिंक
कक्षा IX और कक्षा XI के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कक्षा IX हेतु https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और कक्षा XI हेतु https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 लिंक उपलब्ध कराए गए हैं।
अभिभावकों से अपील
विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों और संबंधित विद्यालयों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर अपने बच्चों को इस अवसर का लाभ दिलाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





