लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना जिला प्रशासन ने रात में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया, आदेश उल्लंघन पर तत्काल एफआईआर दर्ज होगी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला ऊना प्रशासन ने रात के समय खनन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिले में रात का खनन पूर्णतया बैन, नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिले में अब शाम 5 बजे के बाद किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि नहीं होगी। वैध लीज धारकों को खनन सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही करने की अनुमति है, जबकि खनन सामग्री की ढुलाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगी। आदेशों का उल्लंघन होने पर भारी दंडात्मक कार्रवाई और एफआईआर का प्रावधान है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खास रूट तय, इन्हीं कॉरिडोर से होगी खनन सामग्री की ढुलाई
प्रशासन ने खनन सामग्री की ढुलाई के लिए विशेष कॉरिडोर तय किए हैं और सभी लीजधारकों के लिए इन मार्गों का पालन अनिवार्य किया गया है। इनमें ऊना–नंगल वाया मैहतपुर, टाहलीवाल–गढ़शंकर वाया बाथड़ी, दुलैहड़–गढ़शंकर, जननी–माहलपुर, घालूवाल–होशियारपुर, गगरेट–होशियारपुर, वीरभद्र चौक–नंगल, अजौली–पंजाब बॉर्डर और दौलतपुर–तलवाड़ा वाया मरबाड़ी शामिल हैं। निर्धारित मार्गों से हटकर ढुलाई करने पर तुरंत कार्रवाई होगी।

अवैध खनन की लगातार शिकायतों के बाद बढ़ाई गई सख्ती
प्रशासन ने बताया कि कड़ी कार्रवाई, मशीनरी जब्ती और चालानों के बावजूद अवैध खनन की शिकायतें जारी थीं। इसी कारण अब रात के समय पूर्ण प्रतिबंध और रूट नियम लागू किए गए हैं। सीमांत क्षेत्रों से आने वाले शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी और किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

ठेकों और अहातों के संचालन समय में भी बदलाव
जिले में शराब ठेकों और अहातों की टाइमिंग भी निर्धारित की गई है। सभी ठेके रात 10 बजे तक ही खुलेंगे और इसके बाद पूरी तरह बंद करना आवश्यक होगा। अनरजिस्टर्ड अहातों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

हथियार लाइसेंसों की समीक्षा और नियमों का कड़ा अनुपालन
उपायुक्त ने बताया कि जिले में सभी हथियार लाइसेंसों की समीक्षा होगी। विवादित मामलों में पाए गए लाइसेंस तुरंत निलंबित किए जाएंगे और हथियार जब्त होंगे। सार्वजनिक स्थानों पर हथियार दिखाने या सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

संवेदनशील क्षेत्रों में क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि हाईवे और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है, जो 24 घंटे गश्त कर अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]