Himachalnow / धर्मशाला
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील
महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान मार्ग बंद रहेगा
धर्मशाला के जवाली उपमंडल में ग्राम पंचायत सोलधा में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए शामू चौक से मेहर सिंह पठानिया के घर तक का मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्राम पंचायत के अनुरोध पर लिया गया निर्णय
ग्राम पंचायत सोलधा के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है, ताकि महाशिवरात्रि महोत्सव और भंडारे के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ न हो।
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग
इस दौरान शामू चौक से बाबा राजा राम कुटिया के रास्ते होते हुए मेहर सिंह पठानिया के घर तक का मार्ग यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा। सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
जिलाधीश कांगड़ा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group