लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में सड़क सुरक्षा विषय पर चार्ट व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों ने रचनात्मकता से दिया जागरूकता संदेश

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर चार्ट मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने आकर्षक और प्रभावशाली संदेशों के साथ सड़क सुरक्षा के महत्व को प्रस्तुत किया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

चार्ट मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता
उप तहसील जोल और ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियम विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की। चार्ट मेकिंग में काजल प्रथम, पलक द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में काजल ने पहला, शालिनी ने दूसरा और निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता का मूल्यांकन फैकल्टी सदस्यों ने किया
नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन सुमन डोगरा ने किया, जबकि चार्ट लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का मूल्यांकन रामकुमार नेगी ने किया। छात्रों की रचनात्मकता और संदेश को निर्णायकों ने सराहा।

प्राचार्य ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर दिया संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य बलविंदर सिंह राणा उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बदलते यातायात स्वरूप के बीच चालक की जिम्मेदारी सड़क सुरक्षा की मूल बुनियाद है। उन्होंने छात्रों को सुरक्षित ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के पालन के महत्व पर प्रेरित किया।

एनएसएस, इको क्लब और अन्य इकाइयों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में एनएसएस इकाई, इको क्लब, ऊर्जा क्लब, रेड रिबन क्लब, प्रबंधन सेल और रेड क्रॉस क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग — कविता कौशल, रामकुमार नेगी, राम सिंह, सुमन डोगरा तथा अन्य कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]