लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भट्टाकुफर चौक पर सड़क धंसने से हादसा , फोरलेन निर्माण की गुणवत्ता पर फिर उठे सवाल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला के भट्टाकुफर चौक पर आज सुबह सड़क का बड़ा हिस्सा धंसने से हादसा । धंसान के दौरान गड्ढे में गिर गई स्कूली छात्रा को स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

शिमला

सड़क धंसने से भट्टाकुफर चौक पर मचा तनाव
राजधानी शिमला में फोरलेन निर्माण कार्य पर फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सुबह स्कूल बस मोड़ते समय अचानक सड़क का हिस्सा बैठ गया और बीच सड़क पर लगभग 10–15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। एचआरटीसी की स्कूल बस का एक टायर गड्ढे में फंस गया और उसी दौरान बस में चढ़ रही एक बच्ची नीचे गिर पड़ी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय लोगों ने समय पर रेस्क्यू कर बचाई बच्ची की जान
गड्ढे में गिरी बच्ची को जनता ने तत्काल रस्सी की मदद से बाहर निकाला। घटना के दौरान मौजूद लोगों के अनुसार बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। हादसा उस समय हुआ जब बस बच्चों को लेकर ऑकलैंड स्कूल की ओर जा रही थी।

फोरलेन टनल कार्य पर स्थानीय लोगों ने उठाए गंभीर प्रश्न
स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर और क्षेत्रवासियों ने एनएचएआई और निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क के नीचे बन रही फोरलेन टनल के चलते ज़मीन कमजोर हो गई है। आसपास के मकानों में बड़ी दरारें आने से लोग डरे हुए हैं और कई घरों की नींव तक खतरे में बताई जा रही है।

क्षेत्र में बढ़ा खतरा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
निवासियों का कहना है कि लगातार धंसान और निर्माण की मिलिभगत से क्षेत्र असुरक्षित होता जा रहा है। प्रभावित लोगों ने तुरंत निरीक्षण, सुरक्षा उपाय और मुआवजे की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो बड़े हादसे की आशंका बन सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]