जिला सिरमौर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पार्ट टाइम आया/हेल्पर के 131 पदों को भरने के लिए रोजगार कार्यालयों में तीन दिवसीय कैम्पस इंटरव्यू तय किए गए हैं। चयन प्रक्रिया नाहन, संगड़ाह और सराहां के रोजगार कार्यालयों में निर्धारित तिथियों पर प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी।
नाहन
जिले में 131 पदों के लिए तीन दिवसीय कैम्पस इंटरव्यू
जिला रोजगार अधिकारी देविंद्र कुमार ने बताया कि नाहन, सुरला, माजरा, ददाहू, नौहराधार और सराहां खंडों के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पार्ट टाइम आया/हेल्पर के कुल 131 पद आउटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे। इसका संचालन मैसर्ज स्काई लाइट एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज, डेरा-परोल (हमीरपुर) द्वारा रोजगार कार्यालयों के माध्यम से किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खंडवार इंटरव्यू तिथियां और पदों का विवरण
खंड नौहराधार के 15 पदों के लिए इंटरव्यू 24 नवंबर को रोजगार कार्यालय संगड़ाह में होगा। खंड सराहां के 20 पदों के लिए इंटरव्यू 25 नवंबर को उप-रोजगार कार्यालय सराहां में लिया जाएगा। वहीं सुरला के 21, माजरा के 34, ददाहू के 14 और नाहन के 27 पदों के लिए 26 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में इंटरव्यू आयोजित होगा।
आयु, योग्यता और दस्तावेजों से संबंधित आवश्यक निर्देश
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तय की गई है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा। उम्मीदवार इंटरव्यू के दिन पैन कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं का प्रमाणपत्र, स्थायी हिमाचली प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।
जानकारी हेतु संपर्क नंबर जारी
जिला रोजगार कार्यालय ने अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 94180 96561 और 01972 265092 उपलब्ध कराए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





