HNN / बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में महंगाई का दौर अभी भी जारी है। अगस्त महीने में जहां वेरका कंपनी ने दूध के दाम दो रूपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। तो वही अब कामधेनु संस्था ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि इससे पहले 3 मार्च को कामधेनु हितकारी मंच ने भी दूध के दामों में दो रूपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की थी।
वही अब फिर कामधेनु दूध के दामों में दो रूपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हो गई है। पहले हिमाचल के निचले क्षेत्रों में कामधेनु दूध 52 रुपये लीटर, जबकि ऊपरी और पहाड़ी क्षेत्रों में 54 रुपये लीटर था। अब एक सितंबर से निचले क्षेत्रों में दूध के दाम 54 रुपये लीटर और ऊपरी क्षेत्रों व चंडीगढ़ में 56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। बता दे कि कामधेनु दूध की सप्लाई हिमाचल के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी की जाती है।