HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अब अनिवार्य हो गई है। शिक्षकों को सुबह समय पर स्कूल आना होगा और शाम को तय समय पर ही जाना होगा। इस नए सिस्टम में मोबाइल के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाएगी और ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे शिक्षकों की गतिविधियों की निगरानी की जा सकेगी।
शिक्षकों को मोबाइल पर स्मार्ट उपस्थिति ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके जरिए हाजिरी लगानी होगी। ऐप में समय और लोकेशन अपने आप आ जाएगी। अगर शिक्षक देरी से आते हैं तो उनका एक दिन का वेतन कट जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हाजिरी लगाने को कहा है। स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं भी अनिवार्य कर दी गई हैं, जिसमें हर दिन एक पीरियड वर्चुअल रूप से लेना होगा। इस नए सिस्टम से शिक्षकों की अनुपस्थिति और देरी पर रोक लगेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





