वॉर अगेंस्ट ड्रग्स अभियान के तहत हमीरपुर जिले में पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को नशे के साथ पकड़ा। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हमीरपुर/सदर
निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास कार्रवाई
सदर थाना पुलिस की टीम इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में देर रात गश्त पर थी। इसी दौरान निर्माणाधीन न्यू बस स्टैंड के पास दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
5.53 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 5.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान बबलू पुत्र प्रेम सिंह निवासी कसौली, जिला सोलन और राज कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी प्रतापनगर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड पर भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की गई।
अभियान के तहत लगातार कार्रवाई
सदर थाना पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हाल के समय में कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच आगे बढ़ाई गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े मामलों में कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





