सिरमौर जिले के सिंघपुरा क्षेत्र में पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद नकदी और सट्टा पर्ची के आधार पर संबंधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सिरमौर/सिंघपुरा
पुलिस गश्त के दौरान पकड़ा गया आरोपी
पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नकदी और सट्टा संबंधी पर्ची बरामद हुई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
1060 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद
आरोपी की पहचान राजु निवासी गांव किलौड, डाकघर बढाणा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 1060 रुपये और दड़ा सट्टा की पर्ची बरामद की है।
पब्लिक गैम्ब्लिंग एक्ट के तहत केस दर्ज
मामले में संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना पुरूवाला में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
एसपी ने की पुष्टि
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





