11 सितंबर तक होगा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
HNN / चंबा
उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र कक्ष में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 11 सितंबर तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत 3 और 4 सितंबर को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए मतदान केंद्र स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया युवा प्रतीक के तौर पर ओलंपिक खेलों में पदक विजेता वरुण कुमार शर्मा को विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए युवा प्रतीक के तौर पर शामिल किया गया है। उनके साथ राष्ट्रीय स्तरीय विशेष श्रेणी पावर लिफ्टर सुलोचना देवी और वृद्ध प्रतीक के तौर पर 104 वर्ष की आयु के सरदार प्यार सिंह को शामिल किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग 1 अक्टूबर 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करने के लिए जागरूकता गतिविधियों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर भी अपना सहयोग दें। युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने को लेकर उपायुक्त ने एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के स्वंयसेवकों कों भी जागरूकता गतिविधियों में शामिल करने को कहा।