जिला स्तरीय समारोह के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के लक्की ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा की गई। विजेताओं को निर्धारित अवधि में अपने दावे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
समारोह में निकाले गए भाग्यशाली टिकट
जिला गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर तकनीकी शिक्षा तथा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित लक्की ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी करवाई। इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक अमित यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने पारदर्शी ढंग से ड्रॉ निकाले जाने की पुष्टि की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहला और दूसरा इनाम
पहला पुरस्कार टिकट नंबर 31016 को मिला, जिसे ऐपल आईफोन 16 या एक लाख रुपये का विकल्प दिया गया है। दूसरा पुरस्कार टिकट नंबर 20097 को मिला, जिसमें विजेता को इलेक्ट्रिक स्कूटी या 70 हजार रुपये प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
तीसरे और चौथे स्थान के विजेता
तीसरा इनाम टिकट नंबर 11759 के नाम रहा, जिसे लैपटॉप या 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। चौथे स्थान पर दो विजेता चुने गए—टिकट नंबर 6370 और 25237—जिन्हें सैमसंग मोबाइल या 25 हजार रुपये प्रत्येक का विकल्प दिया गया है।
पांचवें स्थान पर तीन विजेता
पांचवें पुरस्कार श्रेणी में तीन टिकट नंबर निकाले गए—31,318, 5,318 और 18,039। इन विजेताओं को टैबलेट या 20 हजार रुपये प्रत्येक दिए जाएंगे। शेष पुरस्कारों के ड्रॉ आगामी चरण में निकाले जाएंगे।
दावा प्रस्तुत करने की समय सीमा
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिन प्रतिभागियों के टिकट नंबर विजेता सूची में आए हैं, वे 30 दिनों के भीतर स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसायटी सचिव कार्यालय में संपर्क कर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





