Himachalnow / शिलाई
शिलाई क्षेत्र में आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने का प्रयास
आयुष विभाग ने जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के कोटी बोंच में मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कोटी पंचायत और आसपास के गांवों के 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। शिविर का नेतृत्व जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजन सिंह ने किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों के मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों जैसे नाड़ी रोग, श्वास, अस्थमा, पाचन रोग, आमवात, पथरी, बवासीर, त्वचा रोग और स्त्री रोगों का उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त, 10 मरीजों को बेहतर जांच और इलाज के लिए ब्लॉक और जिला स्तर के अस्पतालों में रेफर किया गया।
डॉ. राजन सिंह ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए यह मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेद और योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।
शिविर में मौजूद योग प्रशिक्षक और चिकित्सकों ने ग्रामीणों को योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही, बेहतर जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार, और व्यायाम की आदत डालने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉ. मंजीत, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर, योग प्रशिक्षक बलदेव धामटा, ललिता पोजटा, और चमेल सिंह राणा सहित कोटी बोंच ग्राम पंचायत की प्रधान चंद्रकला और अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





