लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन में बघाट बैंक के दूसरे बड़े ऋण डिफॉल्टर की गिरफ्तारी, 3.49 करोड़ की देनदारी पर कोर्ट ने जारी किए थे वारंट

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 अक्तूबर 2025 at 6:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन जिले में बघाट बैंक के एक और ऋण डिफॉल्टर की गिरफ्तारी की गई है। यह कार्रवाई शनिवार को पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने की। अब तक की यह दूसरी गिरफ्तारी है, जिससे बैंक द्वारा बकायेदारों पर की जा रही सख्त कार्रवाई का संकेत मिलता है।

सोलन

कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
कलेक्टर-सह-सहायक पंजीयक सहकारी समितियां न्यायालय सोलन ने 75(ए) लैंड रेवेन्यू एक्ट 1954 के तहत रविंदर नाथ पुत्र भगत राम, निवासी गांव और डाकखाना बीशा, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोपी रविंदर नाथ ने बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उद्देश्य के लिए ऋण लिया था, जिसे तय सीमा के भीतर लौटाने में वह असफल रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

3.49 करोड़ रुपये की देनदारी, घोषित हुआ डिफॉल्टर
बघाट बैंक सोलन द्वारा रविंदर नाथ को डिफॉल्टर घोषित किया गया था। ब्याज सहित उसकी कुल देनदारी 3 करोड़ 49 लाख 26 हजार 957 रुपये बताई गई है। बैंक द्वारा कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद आरोपी ने न तो ऋण चुकाया और न ही अदालत में पेश हुआ, जिसके बाद न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
कलेक्टर-सह-सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन के आदेश पर शनिवार को पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने 71 वर्षीय रविंदर नाथ को गिरफ्तार किया। आरोपी को सहायक पंजीयक सभाएं सोलन के न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

बैंक ने बताया—डिफॉल्टरों के खिलाफ जारी रहेगी सख्त कार्रवाई
बघाट बैंक प्रबंधन ने कहा है कि ऋण डिफॉल्टरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बैंक का उद्देश्य जनधन की सुरक्षा और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]