सिरमौर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाइयों में अवैध शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 78 बोतलें देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नाहन
पच्छाद में बोरी में छिपाकर ला रहा था शराब, पुलिस ने पकड़ा
पुलिस थाना पच्छाद की टीम 24 अक्टूबर को नैना टिक्कर, प्रेमनगर क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बोरी में कुछ लेकर बझयाणा की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान टिक्का राम निवासी सचयाली, डाकघर नैना टिक्कर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की गईं। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिलाई में ढाबे से मिली 66 बोतलें शराब, आरोपी गिरफ्तार
25 अक्टूबर को पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त के दौरान शिलाई बाजार में थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अस्पताल रोड शिलाई में स्थित एक ढाबे में अवैध शराब बेची जा रही है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढाबे की तलाशी ली, जहां से 60 बोतलें देशी शराब और 6 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। आरोपी की पहचान जगदीश कुमार निवासी मटियाना, तहसील शिलाई के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्त और सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। दोनों मामलों में जांच जारी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




