सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते दो सगे भाइयों ने अपने परिवार पर ही हमला कर दिया। लोहे के धारदार हथियारों से किए गए इस हमले में 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।
नाहन।
डोईयोवाला गांव में हुई घटना, घायलों की हालत गंभीर
यह वारदात बुधवार देर शाम माजरा थाना क्षेत्र के डोईयोवाला गांव में हुई। आरोपी सन्नूराम और फूल सिंह अपने बेटों रवि और पवन के साथ मिलकर परिवार के अन्य सदस्यों पर टूट पड़े। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें डेराबस्सी के इंडस हॉस्पिटल रेफर किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीड़ित परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने उपायुक्त सिरमौर से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रेखा और प्रीति ने बताया कि उनके पिता आईसीयू में हैं, लेकिन अब तक किसी आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं।
जमीन विवाद से उपजा था तनाव
जानकारी के अनुसार परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसने इस हिंसक रूप को जन्म दिया। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





