सोलन जिले के कंडाघाट क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोलन।
जुब्बड़ में खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब आठ बजे जुब्बड़ क्षेत्र में हुआ जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घायलों को सोलन अस्पताल में कराया भर्ती
घटना में चालक 31 वर्षीय अमन निवासी जोड़ना, डाकघर पुलवाहल, तहसील चौपाल, जिला शिमला और 44 वर्षीय पूर्ण सिंह निवासी दमाचोर, जिला सलयान, नेपाल की मौत हो गई। वहीं नेपाल के ही लक्की, भरत और एक महिला घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





