लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन ज़िला की 35 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित – मनमोहन शर्मा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

विश्व क्षय रोग दिवस पर ज़िला स्तरीय पुरस्कार समारोह में उपायुक्त ने की घोषणा

टीबी का इलाज संभव, समय पर जांच और परामर्श जरूरी
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि क्षय रोग (टीबी) का पूर्ण उपचार संभव है और यदि समय पर अस्पताल जाकर जांच करवाई जाए और चिकित्सक के परामर्श अनुसार दवा ली जाए, तो इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। वह विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार समारोह” की अध्यक्षता कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

35 ग्राम पंचायतों को घोषित किया गया टीबी मुक्त
इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार सोलन जिला की 35 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया। यह पंचायतें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप टीबी मुक्त घोषित की गई हैं।

लोगों को जागरूक करने की अपील
मनमोहन शर्मा ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस मनाने का उद्देश्य जनता को इस रोग के कारण, निवारण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस रोग का इलाज सुलभ और प्रभावी है, और सरकार द्वारा इसकी जांच व दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

पोषण सहायता भी दे रही सरकार
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार क्षय रोगियों को उपचार के दौरान पोषण हेतु प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता छह महीनों तक प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बीमारी उचित दवा सेवन से पूरी तरह ठीक की जा सकती है।

पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील
उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं ताकि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 2025 तक हिमाचल को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

11 पंचायतों को रजत प्रतिमा से सम्मानित
कार्यक्रम में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमती, डुमैहर, मान, मांगल और पलानिया, धर्मपुर की भागुडी, नालागढ़ की बहेड़ी और धरमाणा, तथा कण्डाघाट की कनैर, ममलीग और सैंज ग्राम पंचायतों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रजत प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अन्य पंचायतों को कांस्य प्रतिमा से किया गया सम्मानित
विकास खण्ड कुनिहार, धर्मपुर, सोलन, नालागढ़ और कण्डाघाट की अन्य 24 ग्राम पंचायतों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन पंचायतों में बेरल, गनागुघाट, खनलग, पलोग, पारनु, पट्टा, शहरोल, सूरजपुर, गोयला, कृष्णगढ़, गढ़खल सनावर, कोट, सेर बनेरा, चमदार, डोली, क्यार कनैता, कोहू, लूनस, सौर, बांजनी, नगाली, पौधना, रेहड और सतडोल शामिल हैं।

‘टीबी मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई गई
इस मौके पर उपायुक्त ने सभी उपस्थित लोगों को ‘टीबी मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गगनदीप राज हंस, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र राणा, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीन शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा चन्द, डॉ. मुक्ता रस्तोगी, डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. अक्षिता, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सूद, महासचिव विपुल शर्मा, फार्मासिस्ट संघ के प्रतिनिधि और यूको बैंक के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]