प्रातः मिले शव की सूचना पर धर्मपुर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसे नहीं पहचाना। मृतक के शरीर पर चोट या संघर्ष के कोई निशान नहीं पाए गए, जिससे मौत के कारणों पर संदेह बरकरार है।
धर्मपुर
पुलिस को पहचान नहीं मिली, शव पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेजा
धर्मपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सनवारा स्थित शराब ठेके के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। टीम मौके पर पहुंची, जहां पंचायत प्रधान सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे। मौके पर किए गए निरीक्षण में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट, खरोंच या संघर्ष के निशान नहीं मिले। उसके पास से कोई पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ, जिससे पहचान की प्रक्रिया कठिन हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने मृतक के फोटोग्राफ्स आसपास के ढाबों, होटलों व स्थानीय कामगारों को दिखाए, लेकिन कोई पहचान नहीं हुई। प्राथमिक जांच में आशंका है कि व्यक्ति की मौत बीमारी या ठंड के कारण हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम एवं शिनाख्त हेतु एमएमयू सुल्तानपुर भेज दिया गया है। मामले को धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





