HNN/ सोलन
महाराष्ट्र ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो के तत्वाधान में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक सीनियर नेशनल ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन नासिक के डिविजनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स इनडोर स्टेडियम में कराया गया। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 15 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था, और सभी खिलाड़ियों ने हिमाचल राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
हिमाचल टीम कोच समीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिंदुस्तान के टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। हिमाचल प्रदेश टीम से बालक वर्ग में सौरभ शर्मा, सूरज कुमार, अभिषेक लामा, अजय कुमार, मोहित चंदेल, अजय गुलरिया, आशीष कुमार, विशाल श्रेष्ठ और पैरा एथलीट अनिल कुमार ने प्रतिभाग किया और बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी, सुहानी, आकांक्षा कुमारी, आरजू ठाकुर, रुचि भाटिया, सुनीता देवी, सोमी देवी थे।
इस नेशनल प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आशीष कुमार ने सिल्वर मेडल अभिषेक लामा ने ब्रोंज मेडल और आकांक्षा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हिमाचल का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के सभी ताइक्वांडो कोचों, खिलाड़ियों और अभिभावकों ने सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और भविष्य में और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।