जिला बद्दी पुलिस की स्पैशल सैल एक्स टीम ने नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। हररायपुर के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 22.35 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच लिया।
नालागढ़
गुप्त सूचना पर बिछाया जाल, बाइक सवार युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
स्पैशल सैल एक्स टीम के प्रभारी इंद्र कुमार को सूचना मिली कि हररायपुर क्षेत्र में दो युवक मोटरसाइकिल पर चिट्टा तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने इलाके में नाका लगा दिया। कुछ ही देर में बाइक सवार युवकों को रोका गया और तलाशी के दौरान उनके पास से 22.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान और बाइक भी जब्त
पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जश्न प्रीत निवासी गौरीनंगल, अमृतसर और सिमरनजीत सिंह निवासी कसीटनी, बटाला, गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को भी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के खिलाफ अभियान में बद्दी पुलिस की सख्ती जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि स्पैशल सैल एक्स टीम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आरोपियों के खिलाफ थाना मानपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई होना था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





