शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गिरीपार जनजातीय इलाके द्राबिल में चालदा महासु महाराज के दिव्य आगमन से संपूर्ण क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पहुंचकर नमन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
शिलाई
द्राबिल में महासु महाराज को किया नमन
हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गिरीपार क्षेत्र के द्राबिल गांव में बोठा महाराज द्राबिल और उत्तराखंड से पधारे चालदा महासु महाराज के शिविर में पहुंचकर श्रद्धा के साथ नमन किया। मंत्री ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल–उत्तराखंड के श्रद्धालुओं का महासंगम
चालदा महासु महाराज के दिव्य दर्शन के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह द्राबिल गांव में उमड़ पड़ा। भक्तों के जयकारों से समूचा गिरीपार क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत हो गया, जिससे आयोजन एक आध्यात्मिक महोत्सव का रूप लेता नजर आया।
मंदिर समिति ने किया मंत्री का स्वागत
इस अवसर पर महासू मंदिर समिति द्राबिल के सदस्यों और पूर्व प्रधान बस्तीराम शर्मा ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर समिति और आसपास के गांवों द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने, भंडारे और स्वागत की व्यापक व्यवस्थाएं की गईं।
प्रशासन ने संभाली व्यवस्थाओं की कमान
धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। बिजली, पानी और यातायात जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुचारू बनाए रखा गया, ताकि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान
जानकारी के अनुसार चालदा महासु महाराज द्राबिल से पशमी गांव की ओर प्रस्थान कर वहां विराजमान हुए, जहां श्रद्धालुओं को दर्शन प्रदान किए गए। इस दौरान मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष सीता राम शर्मा, ओएसडी अतर राणा, पूर्व प्रधान बस्तीराम शर्मा सहित महासू मंदिर समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





