अवैध खनन पर नकेल कसते हुए सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब, पुरुवाला और कालाअंब क्षेत्रों में शनिवार रात विशेष अभियान चलाकर 18 ओवरलोड डंपरों को जब्त किया है। ये सभी वाहन खनन सामग्री से ओवरलोड पाए गए और इनके चालान कोर्ट भेज दिए गए हैं।
नाहन
अवैध खनन पर कसा शिकंजा, सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की टीम ने रातभर अभियान चलाकर पकड़े ओवरलोड वाहन
सिरमौर पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए शनिवार रात से रविवार सुबह तक अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में पांवटा साहिब, पुरुवाला और कालाअंब क्षेत्रों में 18 डंपर पकड़े गए, जो खनन सामग्री से ओवरलोड पाए गए थे।
हरियाणा-उत्तराखंड सीमा से हो रहा है खनन का धंधा
सिरमौर जिला हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाओं से सटा होने के चलते अवैध खनन गतिविधियों के लिए संवेदनशील बना हुआ है। रात के अंधेरे में रेत-बजरी से भरे ट्रक और डंपर सीमाओं से निकलते हैं, जिन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर रही है।
जून में भी हुई थी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने जानकारी दी कि इसी तरह जून महीने में भी कार्रवाई करते हुए 37 वाहन पकड़े गए थे, जिनमें से 16 डंपर सीज किए गए थे। अब शनिवार रात को जब्त किए गए डंपरों में हरियाणा और उत्तराखंड के नंबर वाले वाहन भी शामिल हैं। पांवटा साहिब में 10, पुरुवाला में 4 और कालाअंब में 4 डंपर पकड़े गए हैं।
एएसपी ने की पुष्टि, सभी चालान अदालत में भेजे गए
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि की है कि पकड़े गए सभी वाहनों के चालान कोर्ट को भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group