लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

UNA / ऊना में हाईवे किनारे सैलून में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो हमलावर फरार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

UNA / ऊना के लोअर बसाल में एक युवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह सैलून में बाल कटवा रहा था। बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

सैलून में कटिंग करवाते वक्त सिर में मारी गोली
घटना चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर लोअर बसाल बाजार की है। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गगी, निवासी अपर अरनियाला, जिला ऊना के रूप में हुई है। वह एक सैलून में बाल कटवा रहा था कि अचानक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उस पर गोली चला दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
घायल अवस्था में युवक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली सिर में लगने की वजह से मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई थी।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]