राजगढ़ में अवैध शराब तस्कर पर पुलिस का शिकंजा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़–
सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ भी अपनी कार्रवाई जारी रखी है। राजगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान 12 बोतलें देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को राजगढ़ पुलिस थाना की टीम गौडा रोड बाइफरकेशन के पास गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को बोरू उठाकर मुख्य सड़क राजगढ़-सोलन की तरफ आते देखा।
पुलिस की गाड़ी को देखकर वह व्यक्ति अचानक रुक गया और पीछे की तरफ मुड़कर गौडा की तरफ जाने लगा।
संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम संजय कुमार (निवासी गांव कनोग-धधंडेल, डा० रडुघाटी, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर) बताया। पुलिस टीम ने संजय कुमार के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 12 बोतलें देशी शराब बरामद कीं।
आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ राजगढ़ थाने में आबकारी अधिनियम (Excise Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की जांच की जा रही है।
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group