ऊना के खड्ड क्षेत्र में छह युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाते हुए 250 पौधे लगाए। उपायुक्त जतिन लाल ने इस प्रयास को सराहा और युवाओं को सम्मानित किया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
वन क्षेत्र में रोपे फलदार और औषधीय पौधे
खड्ड क्षेत्र के 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने सिद्ध पीठ सिंदूरी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, खड्ड, हरोली के सहयोग से स्थानीय वन क्षेत्र में फलदार और आयुष प्रजातियों के कुल 250 पौधे लगाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने प्रशंसा करते हुए किए सम्मानित
शनिवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने अपने कार्यालय में इन युवाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
भविष्य की पीढ़ियों के लिए मिलेगा लाभ
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल हरित आवरण को बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण भी सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने युवाओं से आगे भी इसी प्रकार रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहने की अपील की।
ट्रस्ट चेयरमैन भी रहे मौजूद
सम्मान समारोह के दौरान सिद्ध पीठ सिंदूरी श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन जय दत्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और युवाओं की पहल की सराहना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group