Himachalnow / चंबा
जनजातीय उपमंडल पांगी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाला साच पास सड़क मार्ग सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिगत आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। यह निर्णय उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी चंबा, मुकेश रेपसवाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत अपने विशेषाधिकारों का उपयोग करते हुए लिया है।
कारण
उपमंडलाधिकारी पांगी (किलाड़) की सूचना के अनुसार, साच दर्रे पर तापमान शून्य से नीचे गिरने के कारण सड़क की सतह बर्फीली हो गई है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय बर्फबारी की स्थिति बढ़ने से यात्रियों के फंसने की संभावना अधिक हो गई है। अचानक बर्फबारी से अप्रिय घटनाओं की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जारी आदेश:
उपायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, यात्रियों को मौसम की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए उपमंडलाधिकारी पांगी ने एक सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की है।
यात्रियों से अनुरोध:
यात्रियों को इस दौरान साच पास की ओर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। आगामी आदेशों तक सड़क मार्ग बंद रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group