लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां में 10.71 करोड़ की लागत से बनेगा न्यायिक अदालत परिसर , मुख्य न्यायाधीश ने किया वर्चुअल शिलान्यास

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सराहां

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा नया न्यायिक भवन

नाहन, 04 मार्च – हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया ने आज जिला सिरमौर के सराहां में 10.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले न्यायिक अदालत परिसर का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। यह भवन न्यायिक सेवाओं को सुगम और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बनाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोगों को न्याय मिलने में होगी आसानी

शिलान्यास समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायिक अदालत परिसर के निर्माण से लोगों को न्याय सेवाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे वादियों और अधिवक्ताओं को बेहतर कार्यशील वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

न्यायपालिका का सम्मान, स्थानीय प्रशासन की भागीदारी

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने वर्चुअल माध्यम से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों का स्वागत किया। प्रधान बार एसोसिएशन सराहां के अध्यक्ष अरुण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए इस महत्वपूर्ण न्यायिक परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह में प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में कार्यवाहक उपायुक्त सिरमौर एल. आर. वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, प्रधान बार एसोसिएशन नाहन अमित अत्री, प्रधान बार एसोसिएशन राजगढ़ आर. एस. ठाकुर, ग्राम पंचायत सराहां की प्रधान सुरती चौहान सहित अन्य अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें