स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बिक्रमबाग पंचायत दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई मुद्दों पर तत्काल निर्णय लेने के निर्देश जारी किए। मंडेरवा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य में देरी पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में और विलंब न हो।
नाहन
मंडेरवा पुल निर्माण में देरी पर विधायक का कड़ा रुख
विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को बिक्रमबाग पंचायत में ग्रामीणों से मुलाकात कर पेयजल, सड़क, बिजली, कृषि संबंधी समस्याओं और सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों की प्रमुख और लंबित मांग मंडेरवा नदी पर बन रहे पुल के कार्य में तेजी लाना थी। विधायक ने स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुल निर्माण कार्य तुरंत गति पकड़े ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन की दिक्कतों से राहत मिल सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौके पर कई समस्याओं का समाधान
विधायक सोलंकी ने जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया। शेष मामलों पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
कई परिवार कांग्रेस में शामिल हुए
कार्यक्रम के दौरान कई परिवारों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। विधायक सोलंकी ने सभी का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की नीतियों एवं विकास कार्यक्रमों से अवगत करवाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






