लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

“से नो टू ड्रग्स’ मुहिम को सिरमौर में मिली जोरदार गति, विधायक सोलंकी ने नशे के सौदागरों को बताया ‘आतंकवादी’

Shailesh Saini | 18 नवंबर 2025 at 3:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हार्मनी ऑफ द पाइंस पुलिस बैंड के गीतों पर झूमे युवा, नशा रोकने के लिए ‘सिविल पुलिसिंग’ अपनाने का आह्वान

नाहन

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए महाअभियान को सिरमौर जिला ने प्रतिज्ञाबद्ध होकर आगे बढ़ाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मंगलवार को नाहन के चौहान मैदान में जिला सिरमौर पुलिस विभाग ने ‘नो ड्रग्स’ सरकार के एजेंडे के अनुरूप भव्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि ‘हार्मनी ऑफ द पाइंस’ पुलिस बैंड के गीतों ने सिरमौर के युवाओं में एक नया जोश भरा।

जिला मुख्यालय के तमाम प्रमुख निजी व सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रमुखता से हिस्सा लिया। हालांकि, पुलिस बैंड ने ‘से नो टू ड्रग्स’ का एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया, लेकिन बाकी लगभग सभी प्रस्तुतियां लोकप्रिय फिल्मी धुनों पर आधारित रहीं।

इन धुनों पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जमकर मनोरंजन किया और युवाओं ने नशे को भगाने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने युवा वर्ग को संबोधित करते हुए नशे को समाज के लिए सबसे विनाशकारी बताया।

उन्होंने नशे के कारोबारियों पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें आतंकवादियों से भी ज्यादा घातक करार दिया। विधायक ने पिछले ढाई वर्षों में सिरमौर पुलिस द्वारा नशा और इसके सौदागरों के खिलाफ की गई कानूनी कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की।

विधायक सोलंकी ने नशे की रोकथाम में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशा रोकने का काम केवल पुलिस का नहीं है, बल्कि अब समाज के हर वर्ग के साथ युवा वर्ग को भी पुलिसिंग अपनानी होगी।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि संस्थानों अथवा उनके आस-पास नशा बेचने वालों की सूचनाओं को विधायक अथवा पुलिस के साथ साझा करें, ताकि ऐसे ‘आतंकवादियों’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वालों का नाम हर हाल में गुप्त रखा जाएगा।बताना जरूरी है कि प्रदेश में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी एकमात्र ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने अपने हर भाषण अथवा जनसंदेश मंच से नशे की खिलाफत को हमेशा प्रमुखता दी है।

आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]